पौड़ी, सितम्बर 17 -- पूर्ति विभाग ने राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर सर्वे कर अभी तक जिले के डेढ़ हजार से अधिक कार्डों को कैंसिंल कर दिया है। ये सभी कार्ड एपीएल श्रेणी के है। राशन कार्डों को लेकर पूर्ति विभाग का अभी भी सर्वे पूरा नहीं हो पाया है। शहरों से लेकर ब्लाकों तक के उपभोक्ताओं के राशन कार्डों का सत्यापन को लेकर काम चल रहा है। फिलहाल जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ दुगड्डा सहित तीन ब्लाकों में यह सर्वे पूरा हुआ है। राशन कार्डों के सत्यापन को लेकर पिछले लंबे समय से सर्वे का काम हो रहा है। शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कार्डों का सत्यापन हो रहा है। यदि किसी परिवार की आय में बढ़ोत्तरी हो गई हो तो उसका कार्ड उसी श्रेणी का ही बनाया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 1678 एपीएल के राश...