पौड़ी, मई 22 -- पौड़ी जिले में ई-ऑफिस प्रणाली को मजबूती मिल रही है। अब तक करीब 28 हजार से अधिक ई-फाइलें तैयार की जा चुकी हैं और 65 से अधिक विभागीय अफसर डिजिटल पोर्टल पर सक्रिय हैं। ई सिस्टम के मजबूत होने से जहां प्रशासानिक कार्यों में मदद मिलेगी वहीं कागज की खपत में भी कमी आएगी। इससे कामों में किसी तरह की रुकावट भी नहीं आएगी। जिले में ई सिस्टम को लेकर हुए कार्यों की शासन ने भी सराहना की है। कहा है कि इस सिस्टम को मजबूती मिलने से इसका लाभ आम लोगों को भी मिलेगा। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि ई-ऑफिस प्रणाली की मॉनटरिंग के बाद इसमें काफी सुधार हुआ है। धीरे-धीरे सभी महकमे सक्रिय रूप से इसमें जुड़ते चले गए। इस सिस्टम के मजबूत होने से अब फाइलों के खोने या ढूंढ़ने जैसी समस्याएं भी खत्म हो गई । डीएम ने कहा कि डिजिटल फाइलों के जरिए कामकाज ...