पौड़ी, नवम्बर 13 -- जिला खेल कार्यालय पौड़ी के तत्वावधान में बालक ओपन वर्ग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से होगी। प्रतियोगिता को लेकर खेल विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गुरुवार को प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय टीम का चयन किया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की टीमों के अलावा हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जैसे संस्थानों की टीमें भी शामिल होंगी। प्रतियोगिता में केवल उत्तराखंड राज्य के स्थायी निवासी खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बताया कि राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जनपद पौड़ी की टीम के चयन ट्रायल्स क...