पौड़ी, जून 7 -- जय कंडोलिया पौड़ी महोत्सव की सातवीं सांस्कृतिक संध्या रामलीला मैदान में दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में पांडवाज ग्रुप की दमदार प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन हुआ। पांडवाज ग्रुप के कलाकारों ने भोलेनाथ शंकरा.., हे नंदा गौरा.. से संध्या की शुरूआत की इसके बाद तीले धारू बोला.., डाली मुड़ छेलु पता ना.., घुघुति बासूती.., सैजा सैजा.., चला फुलर.., हे जी सरियों मा.., तेरी जै जै करा जै जै हिंवाला.., तेरी रचणा.., मेरी गजणा.., मैन कैन लगाई बदुली.., कांध मा धरली राधा, खैर की ग्याजंली राधा.., संध्या वाली बाँद दियों बरतौंदी.. के साथ ही जागर विधा के कई गीतों से देर रात तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ ही युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। दर्शक दीर्घा में दर्शकों ने खूब डांस किया। इससे पूर्व सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि...