बागेश्वर, जुलाई 3 -- बागेश्वर। जिले में बुधवार की देर रात से हो रही बारिश से ताकुला रोड पौड़ी बैंड समीप एक विशाल चीड़ का पेड़ सड़क पर गिरा है। पेड़ के सड़क पर गिरने से घंटों यातायात बाधित हुआ है। गनीमत रही सड़क से गुजर रहे वाहन पेड़ की चपेट में नहीं आए, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। पेड़ गिरने की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह रावत के नेतृत्व में फायर टीम मौके पर पहुंची। फायर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर सड़क से हटाया है। फायर टीम की घंटों की कड़ी मेहनत के बाद यातायात को सुचारु किया है। 04 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर-ताकुला मार्ग स्थित पौड़ी बैंड के पास पेड़ काटते दमकल कर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...