पौड़ी, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर पौड़ी से सतपुली के बीच पैडुल के पास हॉटमिक्स द्वारा गड्ढा भरने का कार्य शुरू हो चुका है। बीते दिनों जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़क का सुधारीकरण करने के निर्देश दिए थे। डीएम के निर्देश पर लोनिवि ने हॉटमिक्स प्लांट की मदद से खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की फोटोग्राफिक रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत की जाय, ताकि प्रगति का विधिवत सत्यापन किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि आगामी निरीक्षणों में कार्य में कमी पायी जाती है, तो संबंधित अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...