पौड़ी, जून 25 -- पौड़ी पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत नशे में ड्राइविंग करने पर आठ वाहनों को सीज कर दिया जबकि ओवर स्पीड रैश ड्राइविंग आदि यातायात नियमों के उल्लंघन पर 119वाहनों के चालन भी किए। पौड़ी के एसएसपी लाकेश्वर सिंह ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर जिलेभर में पुलिस का चेकिंग कर सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर कोतवाली कोटद्वार और थाना लक्ष्मणझूला में 3-3 जबकि कोतवाली श्रीनगर टीम ने 2 वाहनों को पकड़ा। जिस पर वाहनों को सीज कर दिया गया जबकि चालकों के डीएल निरस्त कर दिए गए है। रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीड में 26 वाहनों के चालन किए गए। जबकि अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 85 वाहनों के एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...