पौड़ी, नवम्बर 6 -- पौड़ी कोतवाली में महिला सुरक्षा और जन जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिले में एसएसपी सर्वेश पंवार के निर्देशों पर सभी थानों में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविरों के साथ ही साइबर सुरक्षा आदि की जानकारी पुलिस दी रही है। पौड़ी कोतवाली में कोतवाल रवींद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बताया कि किस तरह से मोबाइल फोन में गौरा शक्ति ऐप को डाउनलोड कर घर बैठे ही महिलाएं सुरक्षा और लीगल राइट्स के विषय में जानकारी ले सकती है। कहा कि पुलिस टीमें लगातार इस मामले में जनजागरूकता कर रही हैं। बैठक में महिलाओं व पुरूषों को साइबर क्राइम, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन, महिलाओं से संबंधित अपराध, ट्रैफिक नियम, नशा मुक्ति , डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी विस्तार से जानकारी द...