पौड़ी, अक्टूबर 4 -- पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी की 93 हजार की राशि पीड़ित को लौटाने का काम किया है। इस संबंध में साइबर सेल को पीड़ित ने शिकायत दी थी। जिस पर सेल ने जांच के बाद यह राशि वापस लौटाई। पुलिस इस साल अभी तक 1 करोड़ से अधिक की ठगी के पैसों को पीड़ितों को लौटा चुकी है। साथ ही ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई भी कर रही है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में पौड़ी निवासी सोहन सिंह ने 12 अगस्त को इस संबंध में साइबर सेल के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने उनके साथ 93 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर दी है और पैसे वापस मांगने पर साफ मना कर रहे है। संपर्क करना भी बंद कर दिया है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने साइबर सेल यूनिट को मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर सेल श्री...