पौड़ी, फरवरी 18 -- नगरपालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पहली बोर्ड बैठक में 35 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने, बरसात के समय स्कर्वरों को साफ करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने के लिए सोशल मीडिया में शहर व आसपास के पर्यटक स्थलों, प्रसिद्ध होटलों, रेस्टोरेंटों, मंदिरों आदि की लघु फिल्म बनाकर डाली जाएगी। पालिका क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थलों के होर्डिंग आदि भी सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर लगाए जाएंगे। मंगलवार को पालिका सभागार में नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि बैठक में भवन कर, पालिका के भवनों पर सोलर प्ल...