पौड़ी, अक्टूबर 14 -- मंगलवार को नगर पालिका सभागार में हुई पालिका बोर्ड बैठक में पिछली बैठक में तय कार्यों के पूरे न होने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। साथ ही बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर सिलेथ में बनाई गई पालिका की गोशाला को सुचारू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदस्यों ने कहा कि पुराने काम शुरू नहीं हो पा रहे हैं। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सभी कामों को गुणवत्ता के साथ शुरू किया जा रहा है। इस बीच बारिश के कारण काम शुरू नहीं हो पाए। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 11 वार्डों में करीब 8 करोड़ के 41 काम होने हैं। इनमें तेजी लाई जा रही है। इसी के साथ सफाई व्यवस्था पर कहा कि मैन पॉवर की कमी भी सामने आ रही है उचित प्रबंधन कर इसे भी ठीक किया जा रहा है। शहर में स्ट्रीट लाइटों स...