पौड़ी, सितम्बर 14 -- छात्रसंघ चुनाव को लेकर पौड़ी परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। पौड़ी परिसर में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान, मतगणना व शपथ ग्रहण की प्रकिया होगी। परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.पीयूष सिंहा ने अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने बताया कि पौड़ी परसिर में छात्रसंघ अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, यूआर के साथ ही 7 कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। बताया कि चुनाव के तहत 18 व 19 सितंबर को नामांकन होंगे। 19 सितंबर को ही नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 20 सितंबर को वैद्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा, नामवापसी व प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी होगी। बताया कि 27 सितंबर को सुबह साढ़े 8 से साढ़े 12 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी। डेढ़ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। इसी दि...