पौड़ी, अक्टूबर 30 -- पौड़ी में प्रस्तावित कोचिंग सेंटर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। केंद्रीय विश्विवद्यालय के पौड़ी परिसर में कोचिंग सेंटर के लिए जगह भी उपलब्ध हो गई है। इस कोचिंग सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं को लकेर छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारियां भी दी गई हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर मददगार साबित हो सकता है। डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्यालय में कोचिंग सेंटर के संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत कोचिंग लेने वाले प्रतिभागियों से आवेदन भी मांगे गए हैं। जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि इस कोचिंग सेंटर को प्रेरणा नाम दिया गया है और यह कोचिंग छात्रों को निःशुल्क दी जाएगी। बताया कि अभी आवेदन कम आए हैं लिहाजा आवेदन की तिथि क...