पौड़ी, अक्टूबर 28 -- पौड़ी में प्रशासन की पहल पर खोले जा रहे कोचिंग सेंटर को लेकर पौड़ी परिसर में जगह मिल गई है। अब परिसर के एक हॉल में यह कोचिंग सेंटर संचालित होगा। परिसर प्रशासन ने इस हॉल को कोचिंग क्लास के लिए देने पर अपनी सहमति दे दी है। डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने पौड़ी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर संचालन को लेकर पहल की है। कोचिंग सेंटर को लेकर डीएम ने इससे पहले एक बैठक भी ली। जिसमें सेंटर संचालन के लिए जगह के निर्धारण के साथ अन्य सुविधाएं और फैकल्टी आदि को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।इसी के साथ ही कोचिंग लेने के इच्छुक छात्रों से भी आवेदन मांगे गए हैं। यह काम खनन विभाग को सौंपा गया है। विभाग ने फैकल्टी से लेकर आवेदन मांगे जाने की प्रक्रिया शुरू की हुई है। इसके साथ ही कोचिंग सेंटर क...