पौड़ी, सितम्बर 21 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह नेगी को विश्व भर के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है। वर्ष 2025 के लिए वैज्ञानिकों की वैश्विक सूची स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका ने जारी की है। परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने यह जाकारी उपलब्ध कराई है। उत्तराखंड के चमोली जिले के कौबगांव, नारायणबगड़ के रहने वाले डॉ. विक्रम नेगी स्व. हयात सिंह नेगी और शशि नेगी के पुत्र हैं। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय चमोली से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की शिक्षा एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। डॉ. विक्रम नेगी 2024 में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय में शामिल होने से पहले जीबी पंत राष्ट...