पौड़ी, जून 25 -- नगारिक कल्याण एवं जागरूक विकास समित पौड़ी ने बुधवार को डीएम से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और इनके निराकरण की गुहार भी लगाई। समिति के पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक भवन पर कार्य के एक साल से बंद होने, देवार में सीएम घोषणा के अनुरूप एनसीसी अकादमी का निर्माण किए जाने सहित समस्याओं पर कदम उठाने की मांग की। डीएम से मुलाकात के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि देवार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोट ब्लॉक के देवार में एनसीसी अकादमी की घोषणा की थी इसके लिए टोकन मनी भी जारी हुई लेकिन इस पर काम आज तक शुरू नहीं हो पाया। पौड़ी में एक साल से पॉलीटेक्निक भवन पर काम नहीं हो रहा है। पौड़ी पालिका ने श्रीनगर रोड पर स्लाटर हाउस तो बनाया, लेकिन इसका संचालन नहीं होने से इस चार मंजिला भवन साथ ही पौड...