पौड़ी, सितम्बर 1 -- भारी बारिश से सोमवार को जिले के 12 मोटरमार्गों पर यातायात ठप रहा। पौड़ी-देवप्रयाग मोटरमार्ग पर नए बस अड्डे का पुश्ता टूटने से मार्ग बाधित हो गया। यहां पर पुश्ते का भारी मलबा आने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही है। वहीं, लोनिवि जेसीबी लगाकर मार्ग पर यातायात बहाल करने में जुटी हुई है। शहर में बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वार्ड एक के सभासद सूरज बिष्ट, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश से नए बस अड्डे का पुश्ता टूटने से खतरा पैदा हो गया। बताया कि पिछले चार साल से यहां पर पुश्ता क्षतिग्रस्त पड़ा था कई बार लोनिवि को बताने के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बताया कि यहां पर स्थित कंडोलिया मंदिर के साथ ही सस्ता ...