पौड़ी, जुलाई 15 -- पौड़ी की कलेक्ट्रेट-अपर बाजार रोड पर पोस्ट आफिस के पास एक पेड़ लोगों के लिए खतरा बन गया है। सोमवार की दूर शाम इस पेड़ की बड़ी टहनी टूट गई। गनीमत रही है उस समय किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं थी। खतरा बने इस पेड़ को कटवाने के लिए डाक विभाग प्रशासन ने पहले भी आपदा के मद्देनजर प्रशासन से पत्राचार किया था, लेकिन इसके बाद भी पेड़ कटान की अनुमति नहीं मिल पाई। अभी तक इस पेड़ से दो टहनियां टूट चुकी हैं, लेकिन पेड़ का बड़ा हिस्सा अभी भी खड़ा है और कभी भी गिर सकता है। पेड़ अंदर से पूरा खोला हो जाने की वजह से यह बड़ा खतरा बना हुआ है। प्रधान डाकघर के भवन के पास इस पेड़ के नीचे जहां दुकान से लेकर सरकारी दफ्तर है, वहीं यही से होकर अपर बाजार और लोअर बाजार के लिए लोग पैदल और वाहनों से आवाजाही करते हैं। इसी के पास ही में जमीनों की रजिस्ट्री...