पौड़ी, सितम्बर 12 -- जिला अस्पताल में आउटर्सोसिंग से तैनात 17 कार्मिकों को पिछले तीन महीने से का मानदेय नहीं मिल पाया है। वह भी तब जबकि इस मद में स्वास्थ्य विभाग ने संबंधी फर्म को महीने वार बजट का भुगतान भी कर दिया है। वेतन नहीं मिलने से इन कार्मिकों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को इन कार्मिकों को एक महीने का मानदेय मिला। जिला अस्पताल में ये कार्मिक कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर आयुष्मान मित्र, एक्सरे ऑपरेटर, वाहन चालक जैसे पदों पर काम कर रहे हैं। इससे पहले जिला अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित किया जा रहा था। बीते दिसंबर में पीपीपी मोड समाप्त होने के बाद फिर सरकार ने अस्पताल का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया था। इसके बाद इन कार्मिकों को चिकित्सा प्रबंधन समिति के अनुमोदन के बाद आउटर्सोस किया गया था। वेतन न...