पौड़ी, दिसम्बर 13 -- पौड़ी में शनिवार को केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया और युवाओं को खेल संस्कृति को सशक्त बनाने का संदेश दिया। केंद्रीय मंत्री ने खेलों को राष्ट्र निर्माण का माध्यम बताते हुए पौड़ी को हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। केंद्रीय खेल मंत्री के पौड़ी पहुंचने पर सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने मांगलिक गीतों के साथ उनका स्वागत किया। खेल मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। पौड़ी कंडोलिया मैदान में आयोजित कार्यक्र्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी मंच देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...