पौड़ी, अक्टूबर 11 -- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा से प्रदेश के 840 स्कूलों में बनी स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इसमें पौड़ी जिले की 91 स्कूलों में बनी वर्चुअल स्मार्ट क्लास भी शामिल है। इसी के साथ जिले में अब स्मार्ट क्लास रूम बढ़कर 172 हो गए हैं। शनिवार को वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूमों का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार के राइंका झंडीचौड़ की वर्चुअल स्मार्ट क्लास में मौजूद छात्रों से संवाद किया। 10 वीं कक्षा की छात्रा यामिनी ने इस दौरान वर्चुअल स्मार्ट क्लास रूम के लिए सीएम का आभार जताया। जिला मुख्यालय में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने भी शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ शिरकत की। पालिकाध्यक्ष हिमानी ...