पौड़ी, अगस्त 4 -- पौड़ी शहर को जल्द ही लावारिस पशुओं से कुछ निजात मिलेगी। नगर पालिका की सिलेथ में गोशाला बनकर तैयार हो गई है। पिछले करीब आठ महीने से इसको लेकर नगरपालिका काम कर रही थी। पौड़ी शहर में आए दिन लावारिस पशुओं को लेकर शहरवासियों की शिकायतें भी आती रहती हैं। नगर पालिका के पास इससे पहले एक गोशाला थी और इसकी क्षमता भी केवल 35 पशुओं को रखे जाने की थी। लावारिस पशुओं की समस्या को देखते हुए नगर पालिका पौड़ी ने इस गोशाला की क्षमता भी अब दुगनी कर दी है और इसमें अब 70 पशु आ सकते है। वहीं दूसरी ओर करीब 87 लाख लागत से सिलेथ में नगर पालिका ने गोशाला का निर्माण कर दिया है। गोशाला के संचालन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गोशाला में बिजली और पानी के कनेक्शन को लेकर संबंधित महकमों से पत्राचार किया गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जो...