पौड़ी, अगस्त 11 -- सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बारिश के बावजूद शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। सावन के अंतिम सोमवार को कल्जीखाल ब्लॉक की मनियारस्यूं पटटी के ग्राम थनूल में स्थित प्रसिद्ध थानेश्वर महादेव मंदिर में अंतिम सावन के अवसर पर बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में मंदिर के प्रति आस्था कोई कमी नहीं दिखाई दी। अंतिम सोमवार को बीते वर्षों की भांति मंदिर में धार्मिक आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधान बुटली रेनू कपटियाल, नव निर्वाचित प्रधान पंचायत गढ़कोट संगीता देवी, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान थनूल देवेंद्र रावत, पूर्व प्रधान दिउसी शिव प्रसाद कुकरेती, पूर्व प्रधान उर्मिला देवी, पूर्व प्रधान उमा देवी, पूर्व प्रधान बिरेंद्र दास, पूर्...