पौड़ी, अक्टूबर 24 -- पौड़ी मुख्यालय के लिए श्रीनगर से एक नई पेयजल योजना बनाने की तैयारी चल रही है। इन दिनों इस योजना को लेकर जलसंस्थान सर्वे का काम कर रहा है। यदि यह योजना भी बनती है तो श्रीनगर से पौड़ी के लिए यह तीसरी योजना होगी। नई योजना दो एमएलडी की डिजाइन की जा रही है। पौड़ी मुख्यालय को अभी नानघाट पेयजल योजना सहित श्रीनगर से ही दो पंपिंग योजनाओं से पानी मिल रहा है। श्रीनगर से आने वाली करीब डेढ़ एमएलटी क्षमता की योजना अब काफी पुरानी हो गई है और अपनी अवधि पूरी भी कर चुकी है। आए दिन इस योजना के पाइप पानी के प्रेशर से टूटते रहते हैं। वहीं स्रोत से पौड़ी के लिए आई ग्रेविटी स्कीम नानघाट से भी गर्मियों में पानी 1 एमएलडी तक हो जाने से मुख्यालय में उपभोक्ताओं को पेयजल किल्लत से दो-चार होना पड़ता है। जलसंस्थान के अफसरों के मुताबिक शहर में नए होट...