देहरादून, अक्टूबर 4 -- पौड़ी। जिले की 75वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को रांसी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारंभ अवसर पर डीएवी स्कूल पौड़ी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद खिलाड़ियों की ब्लॉक वार मार्च-परेड निकाली गई। इस प्रतियोगिता में जिले के 15 ब्लॉकों के करीब 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्टेडियम में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन सहित कई खेलों में मुकाबले होंगे। रांसी स्टेडियम में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के पहले ही दिन खिलाड़ियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ भागीदारी दिखाई। प्रतियोगिताएं सात अक्टूबर तक चलेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...