देहरादून, अगस्त 11 -- पौड़ी जिले के आपदाग्रस्त मासौं और सैंजी गांव के 35 परिवारों का विस्थापन किया जाएगा। साथ ही जिले के पाबौ, थलीसैंण और खिर्सू विकासखंड में आपदा से हुए नुकसान के आंकलन के लिए संयुक्त टीम मौके पर जाएगी। प्रभावित क्षेत्र के भूगर्भीय सर्वे के लिए वाडिया की टीम भी मौके पर जाएगी। मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्दी संयुक्त टीम भेजी जाएगी, ताकि आपदा से हुए नुकसान का सटीक आंकलन हो सके। वाडिया के वैज्ञानिकों से क्षेत्र की भूगर्भीय रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने क्षतिग्रस्त स्कूलों, सड़कों और पुलों का निर्माण तत्काल शुरू करने के निर्देश भी दिए। बताया कि इसके लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारी आपदा मद से बजट उपलब्ध कराएंगे। शिक...