पौड़ी, अगस्त 16 -- पौड़ी जिले के आपदा ग्रस्त इलाकों का भूगर्भीय सर्वेक्षण टीम ने पूरा कर लिया है। तीन सदस्यीय इस टीम ने जिले के विभिन्न भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम जिले में 12 अगस्त से सर्वेक्षण का काम कर रही थी। इससे पूर्व सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर यहां भूगर्भीय सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए थे। बीती 6 अगस्त को पौड़ी जिली तहसील पौड़ी सहित चौबट्टाखाल के सैंजी, बुरांशी, कलुण, कलगड़ी, कोटा, क्यार्द, रैदुल आदि में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो गया था। इसके कारण लोगों के रिहायशी भवनों को भी खतरा बना हुआ है। वहीं कई सड़कें भी भूस्खलन की जद में है। भू वैज्ञानिकों की इस टीम ने इस क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण पूरा कर लिया है। पौड़ी की डीएम स्वाति एस भदौरिया ने बताया है कि टीम जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट देगी। डीएम ...