पौड़ी, फरवरी 15 -- पौड़ी के खडेथ तल्ला निवासी और बीएसएफ के एसआई भगत दर्शन सिंह को राष्ट्रपति का सहराहनीय पुलिस सेवा पदक मिला है। बीती 12 फरवरी को बीएसएफ हैडक्वाटर ने अंलकरण समारोह का आयोजन किया था। जिसमें बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी द्वारा भगत दर्शन सिंह उप निरीक्षक बीएसएफ को पीपीएमएमएस के साथ ही राष्ट्रपति के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र से उन्हें नवाजा। यह पदक सभी सेवाओं और अर्धसैनिक बलों के अफसरों व जवानों केा उनकी सराहनीय और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। भगत दर्शन सिंह मई 1985 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए और मई 2023 में बीएसएफ की 98 बटालियन के एसआई पद से रिटायर हुए । उन्होंने बीएसएफ में जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न प्रदेशों में अपनी सेवाएं दी। 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा भगत दर्शन सिंह को यह पदक देन...