पौड़ी, नवम्बर 16 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के घंडियाल व बगड़ीगाड़ में गुलदार के हमलों के बाद दहशत बनी हुई है। गुलदार के हमलों के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इन गांवों में महिलाएं समूह में मवेशियों के लिए घास लेने जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में शासन व प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। उन्होंने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। बीते शनिवार को गुलदार ने पोखड़ा घंडियाल में एक महिला को घायल कर दिया था। इससे पहले इसी रेंज के बगड़ीगाड़ में बीते गुरुवार को गुलदार ने एक महिला को मार डाला था। गुलदार के एक के बाद हमलों से पोखड़ा ब्लाक में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, घंडियाल के पूर्व प्रधान संदीप गुंस...