पौड़ी, मई 15 -- प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के नेतृत्व में गुरुवार को पाबौ में भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई। इस मौके पर डा. धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक और साहसी कार्रवाई की है। जिसको हम सभी नमन करते हैं। कहा कि पाबौ की सड़कों पर आज देशप्रेम का जनसैलाब उमड़ा है। यह हमारी सेना के शौर्य व देशप्रेम की सुखद झलक है। गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ सैन्यभूमि है। यहां का हर नागरिक एकजुटता के साथ हर विपरीत परिस्थिति में देश के साथ मजबूती से खड़ा हमेशा से ही रहा है। कहा कि भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के प्र...