पौड़ी, नवम्बर 7 -- सीएचसी नैनीडांडा से सीएमओ ने एक फार्मेसिस्ट को हटाते हुए अपने ही सीएमओ दफ्तर से अटैच किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में दो और डाक्टरों को तैनात किया गया है। बीते दिनों इस अस्पताल से एक चिकित्सक को विजिलेंस ने ट्रैप कर लिया था। पौड़ी के सीएमओ डॉ शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि नैनीडांडा सीएचसी में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। दूरस्थ अस्पताल होने की वजह से यहां एक डॉक्टर अदालीखाल से तो दूसरा गौलीखाल से भेजा गया है। अब ये दोनों चिकित्सक नैनीडांडा अस्पताल में सेवाएं देंगे। सीएमओ डॉ शुक्ला ने बताया कि नैनीडांडा अस्पताल से एक फार्मेसिस्ट को भी हटाने के आदेश जारी किए गए है। हटाया गए फार्मेसिस्ट को फिलहाल सीएमओ दफ्तर से ही अटैच किया गया है जबकि नैनीडांडा में इसकी जगह दूसरे फार्मेसिस्ट को भेजा गया है। अस्पताल का प्रभार यहीं तैनात मह...