पौड़ी, दिसम्बर 4 -- जिले के तीन खिलाड़ियों का पुरुष वर्ग की अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उत्तराखण्ड राज्य की टीम में जिले के जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत के साथ युवा कल्याण विभाग के विमल लसपाल व पशु चिकित्सा विभाग से भावेश जदली का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन, अनुशासन और कौशल के दम पर टीम में स्थान बनाकर जनपद का मान बढ़ाया है। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज फुटबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 8 से 15 दिसबर तक गोवा में आयोजित होगी। टीम के लिए कुल 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जबकि 4 खिलाड़ियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...