पौड़ी, अगस्त 21 -- पौड़ी के तलसारी गांव निवासी एक युवक ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने घर के पास ही कार में खुद को गोली मारी है। गोली युवक के गले में लगते हुए बाहर निकली है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवक प्रॉपर्टी से संबंधित कामकाज करता था और शादीशुदा था। पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से 12 बोर की एक बंदूक और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। आत्हत्या से पहले युवक का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी हिमांशु चमोली को भी हिरासत में ले लिया है। इस घटना से परिजन सदमे में हैं। परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...