पौड़ी, दिसम्बर 7 -- गगवाडस्यूं घाटी के तमलाग गांव में रविवार से मोरी मेला शुरू हो गया। यह मेला 12 साल बाद आयोजित किया जाता है। 6 महीने तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी जुट रहे हैं। मेले में 6 महीने तक पांडव नृत्य के साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। रविवार को ग्रामीण मेले में काली दास को सम्मान पूर्वक मन्दिर मे लेकर आये। इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने मेले का विधिवत उद्घाटन किया। रविवार को गगवाडस्यूं घाटी के तमलाग गांव में रविवार से मोरी मेला शुरू हो गया। इस दौरान ग्रामीण कालीदास को सम्मान पूर्वक मंदिर में लाए। इसके बाद माता कुंती को न्यौता देकर मंदिर तक लाया गया। जिसके बाद मंडाण लगाकर मेले की विधिवत शुरुआत हुई। 6 महीने तक चलने वाला यह मेला हर साल 12 में आयोजित किया जाता है।...