देहरादून, जनवरी 9 -- पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के ढांढरी गांव में गुरुवार की देर रात वन विभाग की टीम ने एक गुलदार को मार गिराया है। ढांढरी में बीती 21 नवंबर की शाम को एक गुलदार ने एक महिला को घायल कर दिया था। महिला को घायल करने के बाद यहां स्थानीय ग्रामीणों ने भी आक्रोश जताया था और वन विभाग को गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे पकड़ने या मारने के आदेश दिए जाने की मांग की थी। इस बीच वन विभाग ने दो बार गुलदार को पकड़ने और मारने के आदेश जारी किए। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने बताया है कि ढांढरी गांव में सक्रिय गुलदार पर नजर रखने के लिए 15 ट्रपिंग कैमरे लगाने के साथ ही यहां 5 पिंजरे भी लगाएं गए थे और टीम लगातार यहां गश्त कर रही थी लेकिन तब से गुलदार पिंजरे में कैद नहीं हुआ। लगतार क्षेत्र में गुलदार के दिखाई दे रहा था। डीएफओ ...