पौड़ी, मई 6 -- जिले में अब शहरों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को सस्ती जैनरिक दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी। जिले का सहकारिता विभाग एम पैक्स के तहत पीएम जन औषधिक केंद्र ग्रामीण अंचलों में खोलने जा रहा है। जिसको लेकर विभाग को 8 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें तीन केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है। विभाग केंद्र संचालक को दो लाख का अनुदान भी प्रदान कर रहा है। जिले का सहकारिता विभाग ग्रामीण स्तर पर सस्ती जैनेरिक दवाएं उपलब्ध कराए जोन को लेकर तेजी से कार्य कर रहा है। विभाग ने एम पैक्स के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम जन औषधि केंद्र खोल रहा है। जिला सहायक निबंधक सौरभ सिंह ने बताया कि एम पैक्स को बहुउद्देशीय बनाते हुए एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) बनाए जा रहे हैं। जिले में अभी तक 75 एम पैक्स बन गए हैं। एमपैक्स के तहत पीएम जन औषधि केंद्...