पौड़ी, नवम्बर 23 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी गांव में गुलदार के हमले के बाद दहशत बनी हुई है। गुलदार के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को गडोली के पास धरना दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन से हटाते हुए आम जानवर घोषित करने की मांग उठाई। कहा कि जल्द गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। रविवार को ग्रामीणों ने गडोली के पास धरना देते हुए कहा कि डोभाल ढांढरी व उसके आसपास गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पिछले दिनों गुलदार ने घास लेने गई महिला को घायल कर दिया। कहा कि तीन दिन बीतने के बाद भी गुलदार को मारने के आदेश नहीं हुए है। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ जमकर न...