पौड़ी, अगस्त 12 -- जिले में लगातार हो रही बारिश से आमजनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के कई स्थानों से नुकसान की सूचनाएं आ रही है। जिले के पैठाणी थानाक्षेत्र के ग्राम कोटी में मिलन केंद्र की छत गिरने से तीन पालतू मवेशियों की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि 2 पशुओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 2 पशुओं को सकुशल बचाया गया है। पैठाणी थाने के अपर उपनिरीक्षक आनंद सिंह खरोला ने बताया कि थाने में आपदा कंट्रोल के माध्यम से ग्राम कोटी में मिलन केंद्र की छत गिरने से मवेशियों के दबने की सूचना मिली थी। घटना में हर्ष लाल के 7 मवेशी मलबे में दब गए। बताया कि मौके पर जाकर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 पशुओं की मृत्यु हो गई जबकि 2 पशुओं की स्थिति गंभीर बनी है। बताया कि 2 पशुओं को सकुशल बचाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...