देहरादून, जून 9 -- देहरादून। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत केंद्रीय कृषि मंत्रालय की टीम पौड़ी जिले में पहुंचकर किसानों से संवाद करेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री की पहल पर शुरू हो रहे इस अभियान का मकसद किसानों की क्षमता को बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करना है। पीआईबी की ओर से जारी बयान के अनुसार यह अभियान 12 जून तक पूरे देश में चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तकनीकों, कृषि नवाचारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनकी उत्पादकता और आय बढ़ाना है। इस अभियान के तहत 10 जून को पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक, 11 जून को देवराड़ी देवी पौखड़ा में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपसचिव अनूप सिंह बिष्ट, उप निदेशक एस भानमती आदि शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...