पौड़ी, जून 19 -- त्रिस्तरीय पंचायतों में आरक्षण को लेकर अंतिम सूची का भी प्रकाशन गया है। इससे पहले अनन्तिम प्रकाशन को लेकर जिले में विभिन्न पदों को लेकर 390 आपत्तियां दर्ज हुई थी, इन पर सुनवाई के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पंचायतों के आरक्षण की अंतिम सूची कर दी। आरक्षण की इस अंतिम सूची में जिले के पंद्रह ब्लॉकों में से 6 ब्लॉक प्रमुखों की सीटों में आरक्षण में बदल गया है। जबकि जिला पंचायत की 38 में 14 सीटों पर भी आरक्षण में व्यापक फेरबदल हुआ है। इस फेरबदल के बाद ब्लॉक प्रमुखों से लेकर जिला पंचायत सदस्यों की सीटों पर राजनीतिक समीकरण भी बदल गए हैं। जिन सीटों पर फेरबदल हुआ है उनमें कोट ब्लॉक के तहत आने वाली धौलकंडी जिला पंचायत सदस्य सीट एससी से अब सामान्य हो गई है। इसी तरह से ल्वाली, सुलमोड़ी सीटें सामान्य से एससी के लिए रिजर्...