पौड़ी, दिसम्बर 15 -- पौड़ी जिले के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को वन विभाग ने एस्कॉर्ट करना शुरू की दिया है। हालांकि कल्जीखाल ब्लॉक में पहले से ही वन विभाग बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर पहले से स्कूल लाने और ले जाने का काम कर रहा था। इसके बाद शासन स्तर से भी गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाली स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। जिला प्रशासन ने जिले के पौड़ी सहित पोखड़ा, कल्जीखाल, जयहरीखाल, खिर्सू, कोट, बीरोंखाल, द्वारीखाल ब्लॉकों में पड़ने वाले 20 स्कूलों का चयन कर यहां बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था करने के आदेश जारी किए थे। डीएम पौड़ी ने वन विभाग के साथ ही ग्राम प्रहरियों को भी यह जिम्मेदारी देने को कहा है। सोमवार को वन विभाग ने पोखड़ा ब्लॉक में घनियाखाल, चुरकंडई, देवकुंडई, के बच्चों को...