पौड़ी, अक्टूबर 26 -- जिला अधिवक्ता संघ पौड़ी के चुनावों के लिए सोमवार को वोटिंग होगी। अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय जबकि उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है। इसके साथ ही संघ के सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष सहित पुस्तकालय अध्यक्ष पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध ही निर्वाचित हो गए। इससे पहले शनिवार को नामवापसी के दौरान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद से किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया था। अधिवक्ता संघ के चुनावों की सरगर्मियां पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है। चुनाव को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार तेज किया हुआ है। रविवार को भी प्रत्याशियों ने अपने स्तर से प्रचार-प्रसार किया। इस बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद अनुसूया प्रसाद उनियाल और राजेंद्र सिंह नेगी दुबारा मैदान में है। उनियाल 2016 से 2018 तक अधिवक्ता संघ के अ...