पौड़ी, नवम्बर 18 -- अंबेडकर राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पौड़ी में 31 छात्रों का पंजीकरण हुआ है। छात्रावास में 48 सीटें हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया ने बताया कि इन छात्रों को निःशुल्क आवास, भोजन, वाई-फाई के साथ ही अध्ययन सामग्री और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। शैक्षणिक उन्नति के लिए इस छात्रावास में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी गई हैं। इसका भी लाभ यहां पंजीकृत छात्र उठा रहे हैं। कहा कि इससे आगे चलकर छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में मदद मिलेगी। अभी तक इस छात्रावास से चार छात्रों का सेना, तकनीकी क्षेत्र और चिकित्सा क्षेत्र में चयन हो चुका है। डीएम स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर छात्रावास की आवश्यक मरम्मत भी गई है। साथ ही सोलर और स्ट्रीट लाइट आदि की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। छात्रावास अधीक्षक जयदेव ...