हरिद्वार, जुलाई 3 -- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में नवोदय विद्यालय समिति, लखनऊ संभाग की संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 बालक वर्ग में नॉकआउट मुकाबले खेले गए। इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय संभल, पौड़ी गढ़वाल, रायबरेली और पिथौरागढ़ विजेता रहे। इन विद्यालयों की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज शुक्रवार को फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के जवाहर नवोदय विद्यालयों से आए 233 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय समिति के भूतपूर्व सहायक आयुक्त बीएसएस रौतेला ने इसकै उदघाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना और टीम भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैदान में हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण अनुशासन, समर्पण और नियमों का सम्मान ह...