हाजीपुर, सितम्बर 22 -- भगवानपुर, संवाद सूत्र। सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह चंवर में 24 घंटे में दुसरा शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लेकिन दोनों शव का अबतक पहचान नहीं हो सका है। रविवार को शव बरामद की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीभूषण कुमार स्वंय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर कर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। ज्ञात हो की बीते शनिवार को भी पौड़ा मदन सिंह चंवर में एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था। लेकिन शव का पहचान नहीं हुआ था और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। इसी प्रकार रविवार को भी पुलिस को सूचना मिली की पौड़ा मदन सिंह चंवर में एक करीब 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पानी ...