एटा, फरवरी 18 -- पौडरी पर तैनात सहकारी सचिव को घर लौटते समय हाइवे पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से सचिव की मौत हो गई। दूसरी तरफ पैदल जा रहे युवक को बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। थाना मलावन के गांव कंगरौल निवासी रामजस यादव (57) पुत्र जगवीर सिंह सहकारी समिति पौडरी में सचिव थे। ड्यूटी करने के बाद सोमवार की देररात गांव लौट रहे थे। करीब दस बजे गांव कंगरौल के पास पहुंचे थे कि हाइवे पर सड़क पार करते समय वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से सचिव की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जानकारी करते हुए घरवालों को सूचना दी। दूसरी तरफ थाना अवागढ़ के गांव इन्द्रगण निवासी सोवरन सिंह (45) पुत्र साहब सिंह सोमवार रात को पैदल-पैदल जा रहे थे। गांव सिकरारी के पास पहुंचे। वहीं पर बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने स...