संभल, जून 21 -- थाना हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के ग्राम पौटा में गुरुवार देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला के घर में घुसकर तमंचे के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने महिला के सिर पर तमंचा रखकर कमरे की चाबी मांगी और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण तथा नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता तबस्सुम पत्नी फारूक ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे उनके पति ड्यूटी पर बिजलीघर चले गए थे। घर पर वह अपने बच्चों के साथ अकेली थीं। बच्चे छत पर सो रहे थे और वह बरामदे में लेटी थीं। रात करीब दो बजे तीन अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हुए। उनके चेहरे ढके हुए थे। एक बदमाश ने आते ही तमंचा उनके सिर पर रख दिया और कमरे की चाबी मांगी। महिला के भयभीत होने पर...