पौड़ी, जून 9 -- पौड़ी-सतपुली-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर मल्ली सतपुली के पास शनिवार की रात मामूली विवाद के बाद पौकलैंड मशीन चालक द्वारा युवक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस की टीमों ने दबिशें देनी शुरू कर दी। घटना के बाद से पौकलैंड ऑपरेटर फरार चल रहा है। हालांकि, घटना के दो दिन बाद भी इस मामले में फरार आरोपी पौकलैंड चालक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। एसएसपी पौड़ी ने रविवार को ही पुलिस टीमें गठित कर दी थी। घटना की सूचना पर सीओ सदर पौड़ी ने भी रविवार को ही पुलिस अफसरों के साथ मौके का निरीक्षण किया था। सीओ ने मौका मुआयना कर थाना प्रभारी सतपुली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। नेशनल हाईवे पर हुई घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध कर जाम लगाकर आरोपी की गिफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त की तहरीर पर सतपुली थाने मे...