किशनगंज, अक्टूबर 5 -- पौआखाली, एक संवाददाता। पौआखाली नगर पंचायत मे प्रतिमाओं का विसर्जन शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं मेला ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया। जहां मां का अंतिम दर्शन पाने को मंदिर परिसर से लेकर नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जो हाथ जोड़े माता के सम्मुख होकर खड़ी थी। महिलाओं ने खोइछा देकर नम आंखों से मां को अंतिम विदाई दी और अपने परिवार समाज की सुख-शांति, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। विसर्जन जुलूस में बूढ़े, बच्चे, युवा महिला-पुरुष सभी वर्ग के श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। सभी माता के जयकारे लगाते नाचते गाते थिरकते नगर भ्रमण उपरांत पवना घाट पहुंचे। जहां कनकई नदी की जलधारा में ...