चक्रधरपुर, अगस्त 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आदिवासी समन्वय समिति चक्रधरपुर की बैठक मानकी-मुण्डा सभागार में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 अगस्त को पोड़ाहाट स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह मनाया जाएगा। विगत दिनों दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के शोक-सम्मान में 9 अगस्त को होने वाला अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस समारोह स्थगित कर दिया गया था। बैठक में तय किया गया कि 24 अगस्त को पोड़ाहाट स्टेडियम में आदिवासी समन्वय समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न आदिवासी समुदायों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और सामाजिक अगुवाओं के साथ ही समाज के कलाकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि समिति की अगली बैठक मंगलवार को होगी, जिसमें सदस्यों को कार्यक्रम के कार्यभार सौंपे जाएंगे...